गुजरात में वड़ोदरा शहर के नवलखी ग्राउंड में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल आयोजित किया गया। इसमें 9 देशों के 88 पतंगबाज शामिल हुए। पतंगों के लिए ग्राउंड पर एक एक्जिविशन भी रखा गया था। आक्टोपस, शार्क, षट्कोण, बाज, रोकाकुल जैसी विभिन्न पतंगें आकाश में उड़ी थी। विदेशी पतंगों के साथ देशी पतंगें भी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहीं।
Category
🗞
News