अच्छे दिन तब आएंगे, जब कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी

  • 7 years ago
मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस बड़ी रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज जन वेदना सम्मेलन कर रहे हैं. इस सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. राहुल गांधी इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि पिछले 7 साल में इतनी बेरोजगारी नहीं बढ़ी जितनी की आज बढ़ी है, कब आएंगे मोदी सरकार के अच्छे दिन, अच्छे दिन तब आएंगे जब कांग्रेस सरकरा दोबारा सत्ता में आएगी। साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने 4 दिन सफाई अभियान चलाया और फिर भूल गए।