तमिलनाडु की सीएम और एआईएडीएमके प्रमुख जे जयललिता को आज चेन्नई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तमिलनाडु की इस आयरन लेडी को श्रद्धांजलि देने देश के कई दिग्गज पहुंचे। उधर राज्य की जनता अपनी 'अम्मा' के बिछोह में बिलख-बिलख कर रोती दिखी। किसी जननेता की ऐसी विदाई कम ही देखने को मिलती है। हर तरफ बस लोग ही लोग, हर तरफ नम आंखे, अंतिम नमन करते हाथ और रुंधा हुआ गला अपनी इस नेता पुकारता दिखा। ये जनसैलाब किसी रैली या जलसे का नहीं। ये विदाई है उस मां को जिसने खुद तो शादी नहीं की लेकिन उसकी संतानें इतनी है कि गिनती मुश्किल है। जयललिता के आखिरी सफर में चेन्नई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। जिसे जहां जगह मिल रही थी, वो वहीं खड़े होकर अम्मा को अंतिम नमन कर रहा था। जयललिता की अंतिम यात्रा राजाजी हाल से मरीना बीच तक पहुंची, मरीना बीच पर जयललिता के राजनीतिक गुरु MG रामचंद्रन की समाधि के पास ही उन्हें दफनाया गया। अंतिम संस्कार की रस्में जयललिता की करीबी शशिकला ने कीं। अपनी नेता के निधन पर तमिलनाडु सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
Category
🗞
News