राजधानी में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक पूर्व सैनिक वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं था। जिसके चलते मृतक और उनके कुछ साथी सोमवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। वन रैंक वन पेंशन को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक कर्नल (रि.) पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने ओआरओपी को लेकर अपना वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल रक्षा मंत्री से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें रक्षा मंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया।
Category
🗞
News