मनाली में दीवाली पर दहकी पटाखों की दुकानें, लाखों का नुकसान

  • 8 years ago
हिमाचल के प्रस‍ि‍द्ध पर्यटन स्‍थल मनाली व इसके आसपास के इलाकों में दीवाली के मौके पर आग लगने की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान हो गया। इन घटनाओं में कई लोग भी बाल बाल बच गए। दीवाली के दौरान मनाली के समीप पतलीकूहल बाजार में अचानक पटाखों की एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते पांच पटाखों की दुकानें आग की चपेट में आ गई। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। दूसरी घटना मनाली के सियाली महादेव मार्किट में हुई। अग्निशमन केंद्र मनाली को मनाली के मॉडल टाउन में आग लगने की सूचना मिली। तीसरी घटना रात साढ़े आठ बजे पतलीकूहल के डोहर नाले में हुई। अग्निशमन अधिकारी कमल स्वरूप ने कहा की मनाली में आग से राजेंद्र पाल का मकान जल कर राख हो गया। उनके किरायदार बबलू पुत्र चरण दास जो की बेल्डिंग की दुकान करता था।