• 8 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/lubricants-kitne-surkshit-hai-1368767894.html

संभोग के लिए लुब्रिकेशन की जरूरत होती है। संभोग के दौरान प्राकृतिक रूप से लुब्रिकेशन हो जाता है। उत्तेजना से ही लुब्रिकेशन हो जाता है। कई बार महिलाओं में प्राकृतिक रूप से लुब्रिकेशन नहीं होता। इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे, महिला सेक्‍स को लेकर अधिक संशय में है या वह अभी उत्तेजित नहीं है उसका पुरुष साथी उसे उत्तेजित नहीं कर पाया है। ऐसे मामलों में बहुत जरूरी है कि आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट्स इस्‍तेमाल किए जाएं। ऐसे लुब्रिकेंट्स दो तरह के होते हैं, पहला, वॉटरस‍ॉलिबल लुब्रिकेंट्स और दूसरा ऑयल लुब्रिकेंट्स। आमतौर पर वॉटरसॉलिबल लुब्रिकेंट्स को तरजीह दी जाती है। खासतौर पर जब महिला गर्भवती होना चाहती हो। इनके दुष्‍प्रभाव कम होते हैं।

Recommended