• 9 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें -

ससुराल पक्ष के साथ अच्‍छे संबंध होना बहुत जरूरी है। इस बात को समझना जरूरी है कि ससुराल का माहौल, खान-पान आपके मायके से अलग हो सकता है। ऐसे में आप जाते ही फैसला न कर लें कि मेरे घर में ऐसा होता था इनके घर में ऐसा नही होता है। किसी भी तरह की तुलना न करें। साथ ही अपनी भूमिका समझना भी जरूरी है। नए घर के माहौल के हिसाब से स्‍वयं को ढालने का प्रयास करें। अपने से बड़ों की तारीफ करें। ससुराल वालों के बारे में बहुत ज्‍यादा अपने मायके में न बताएं। सबसे जरूरी बात आप यह समझना है कि जो इंसान आपके लिए सबसे महत्त्‍वपूर्ण है वह उनके माता-पिता हैं। उन्‍हीं के कारण आज वो आपका है। अगर आज आप उनको प्‍यार और उनका सम्‍मान करेगें तो कल वह भी आपको वही सम्‍मान और प्‍यार देंगे।

Recommended