• 8 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/kya-condom-yaun-anand-badate-hai-1368438265.html

कंडोम में रंग और आकार को लेकर काफी विविधता पाई जाती है। आजकल क्‍योंकि ओरल सेक्‍स काफी प्रचलित और स्‍वीकार्य होता जा रहा है, तो ऐसे में कंडोम कई फ्लेवर्स में भी आने लगे हैं। जिनमें स्‍ट्राबेरी, चॉकलेट आदि प्रमुख हैं। ऐसे कई कंडोम आने लगे हैं, जो स्‍त्री और पुरुष दोनों के लिए यौन आनंद बढ़ाने के‍ लिए तैयार किए जाते हैं। इनमें कुछ खास किस्‍म के पदार्थ होते हैं जो संभोगलिप्‍त व्‍यक्तियों को अधिक उत्तेजक बनाते हैं। पुरुष कंडोम की ही तरह महिला कंडोम भी अनचाहे गर्भ और यौन संचारित रोगों से बचाता है। कंडोम इस बात को आश्‍वस्‍त करते हैं कि पेनिस और वर्जाइना में सीधे कोई संपर्क न हो। महिला कंडोम पॉलीयूरीथिन और सिंथेटिक लेटेक्‍स से बने होते हैं।

Recommended