• 8 years ago
मायावती के खिलाफ अपशब्द कहकर जेल जा चुके बीजेपी के सस्‍पेंडड नेता दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्‍पणी की है। उन्‍होंने कहा, 'मायावती एक डरपोक महिला है। वह कभी सही काम नहीं करती है। वह उस कुत्ते जैसी है जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते हैं।' , मैनपुरी के घिरोर कस्बे में आयोजित अखिल भारतीय सवर्ण संगठन के सम्मेलन में उन्होंनेव ये विवादित बात कही। उनके भाषण का एक वीडियो रात को वायरल हुआ। हालांकि बाद में मीडियाकर्मियों ने जब उनसे किसके खिलाफ अपशब्द प्रयोग किए, यह सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई अपशब्द नहीं कहे। दयाशंकर ने कहा कि मायावती मुझे कुत्ता कहती हैं। मेरे खिलाफ पोस्टर छपवाकर कहा कि दयाशंकर कुत्ता है, मैंने इसका उदाहरण दिया था, किसी को अपशब्द नहीं कहे।

Category

🗞
News

Recommended