पीरियड्स के अनियमित या बंद होने, गर्भवती होने या बच्चे होने के बाद महिलाओं के चेहरे पर अक्सर दाग-धब्बे, झाइयां और झुर्रियां पड़ जाती है। इस समस्या को घरेलू उपायों द्वारा दूर करके अपने चेहरे को साफ, चमकदार और खूबसूरत बनाया जा सकता है। आइए ऐसे की कुछ घरेलू उपायों की जानकारी लेते हैं। शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरे और गर्दन की झुर्रियां दूर होती है। नींबू का रस निकालने के बाद छिलके को उल्टा कर लें फिर बीज निकालकर इस पर तीन-चार बूंदें शहद, मलाई और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे व गर्दन पर रगड़े, कुछ ही दिनों में चेहरा गोरा होगा, दाग दूर हो जाएंगें और कमनीयता आ जायेगी। नींबू के बीज को सिरके में पीसकर पेस्ट बना लें फिर इसे चेहरे व गर्दन पर पड़े दाग पर लगाने से गर्दन का कालापन और चेहरे के दाग दूर हो जाएंगे और चेहरा अपनी असली रंगत में आ जायेगा। नींबू और संतरे के छिलकों को सुखाकर, दोनों को एक साथ पीसकर चूर्ण बना लें। फिर इस चूर्ण को बेसन और थोड़े से गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाये। इसे लगाने से मुंहासे, दाग, धब्बे और झुर्रियां दूर हो जायेगी। इसके अलावा नारियल पानी मलाई के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से दाग, धब्बे दूर हो जाते हैं और चेहरा कोमल और नयी कांति, चमकदार होती है। नियमित रूप से इन घरेलू उपायों को प्रयोग करने से त्वचा की शुष्कता भी दूर होती है।
Category
🛠️
Lifestyle