10 days girl killed in Kaliyan Village of Sri Ganganagar , news on First India Rajasthan

  • 10 years ago
श्रीगंगानगर के कालियां गांव के मुंशी राम की 10 दिन की बच्ची के गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है...तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आखिरकार मुंशी राम के घर को खंगाला तो घर में बने शौचालय में पुलिस को मानव अंग मिले है...पहली नजर में ये अंग गायब हुई बच्ची के ही लग रहे है, जब मामले में पुलिस के हाथ अहम सबूत मिले...ठीक उसी वक्त पूरे केस में एक नया मोड़ आ गया जब मामले में आरोपी मानी जा रही महिला की लाश गांव की डिग्गी से बरामद हुई...पुलिस ने बताया कि आरोपों से परेशान होकर महिला ने खुदकुशी की है...दरअसल नवजात बच्ची के गायब होने के दिन से ही परिजन कामवाली नौकरानी पर शक जाहिर कर रहे थे...पुलिस ने शक की बिनाह पर कामवाली से कई बार पूछताछ भी की थी...पहले जहां यह मामला बच्ची के अपहरण से जुड़ा हुआ था...वही बच्ची के मानव अंग घर से ही मिलने और आरोपी महिला की खुदकुशी के बाद मामला और पैचीदा हो गया है...बहरहाल उम्मीद जताई जा रही है की पुलिस जल्द ही इस पूरी वारदात का खुलासा कर देगी

Recommended