साईं बाबा भक्ति चैनल आपका बहुत दिल से स्वागत करता है, हम आपके लिए लेके आये हैं साईं बाबा के भजन, आरतिय और साईं बाबा की भाकिती में चार चाँद लगाने वाले भजन
अगर आप साईं बाबा को मानते है तोह इस चैनल को ज़रूर Follow करे और साईं बाबा की भक्ति में खो जाये .. ॐ साईं राम
जैसे पर्वतों में हिमालय श्रेष्ठ है वैसे ही संतों में श्रेष्ठ हैं सांई। सांई नाम के आगे 'थे' लगाना उचित नहीं, क्योंकि सांई आज भी हमारे बीच हैं। बस, एक बार उनकी शरण में होना जरूरी है, तब वे आपके आसपास होंगे। यह अनुभूत सत्य है।
सांई बाबा के बारे में अधिकांश जानकारी श्रीगोविंदराव रघुनाथ दाभोलकर द्वारा लिखित 'श्री सांई सच्चरित्र' से मिलती है। मराठी में लिखित इस मूल ग्रंथ का कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। यह सांई सच्चरित्र सांई बाबा के जिंदा रहते ही 1910 से लिखना शुरू किया। 1918 के समाधिस्थ होने तक इसका लेखन चला।