Lalchand Duhan Jigyasu Satyagyanamrit

@LalchandDuhanJigyasuSatyagyanamrit
(लालचन्द दूहन जिज्ञासु सत्यज्ञानामृत)यह चैनल सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास के ज्ञान-विचारों का विशेष माध्यम है। इसके अंतर्गत सर्वहितार्थ शब्द वाणी तथा प्रवचन के द्वारा व्यवहार एवं परमार्थ के ज्ञान-सूत्रों का प्रकाश मिलता है। इसका मूल उद्देश्य मानव को उसके नियत कर्म-कर्तव्यों से अवगत कराते हुए तथा उसे मानव-जन्म का महत्त्व समझाते हुए, उसके जीवन के विकास एवं कल्याण-मोक्ष का सत्यपथ दर्शाना है। इसके साथ, समाज में व्याप्त असत्य, अनाचार, प्रपंच-पाखंड, अंधविश्वासों, भेदभावों,कुरीतियों आदि दोषों को दूर करने एवं समस्त बुराइयों के प्रति जनगण को सचेत करने और समाज को समृद्ध-सुविकसित बनाने के, सदाचार, सद्भाव, प्रेम, सौहार्द, सेवा, परोपकार, अहिंसा, सर्व समानता आदि मानवता के सद्गुणों के ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना, इसका उद्देश्य है।
This channel is a special medium of knowledge and ideas for social and spiritual development. Its basic purpose is to show the truth of the development and well-being of his life, by making the human aware of his assigned deeds and explaining the importance of human life.