Indian Farming

@kisanmitra
?नमस्कार किसान भाइयों,??
किसान मित्र यूट्यूब चैनल कृषक को पशु पालकों एवं स्वयंसेवी संगठनों की मदद करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है इस चैनल के द्वारा हम सभी किसानों तक खेती किसानी पशुपालन उद्यानिकी कृषि समाचार विशेषज्ञ सलाह जैविक खेती किसानों के लिए चल रही सरकार की योजनाएं एवं बाजार से संबंधित सभी जानकारियां उनकी भाषा हिंदी में उपलब्ध करने हेतु प्रयासरत हैं जिससे कृषक आधुनिक तकनीकों को अपनाकर शशि में अधिक से अधिक लाभ ले सकें और उत्पादकता को बढ़ा सकें! #kisanmitrachannel #kisan_mitra_channel #kisan_shubhchintak #kisan_mitra