Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित इलाकों से आई एक एक तस्वीर आपको हैरान और परेशान कर सकती है । राज्यपाल और महिला आयोग की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंची...अलग अलग गांवों का भले ही इन लोगों ने दौरा किया हो, लेकिन कहानी सब जगह की एक ही थी । हाथ में तख्ती लेकर खड़ी महिलाओं के चेहरे पर डर दिख रहा था.. मन में गुस्सा भरा था । भविष्य की चिंता सता रही थी.. महिलाएं रो रही थीं । ये तस्वीरें राज्यपाल और महिला आयोग की टीम के दौरे के वक्त की हैं । आज एबीपी न्यूज पर पूरा देश इन तस्वीरों को देखकर सोचने पर मजबूर होगा. .. पूरा भारत हिंदुओं के उस दर्द को आज महसूस करेगा, जो पिछले 8-10 दिनों से मुर्शिदाबाद या तो पलायन को मजबूर हैं या फिर बेबसी को ओढें किसी तरह अपना दिन काट रहे हैं .

Category

🗞
News

Recommended