रायपुर शहर के गड्ढे में एक मासूम की जान जाने के बाद निगम प्रशासन अब हर स्तर पर वह काम करा रहा, जिसे पहले ही करा लेना था। लेकिन, अफसोस ये कि निगम के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। आखिरकार शहर में कई जगह बीच सडक़ों या किनारे जहां मौत के खुले गड्ढे हैं, उसे अभियान चलाकर ढकना शुरू किया है।
Category
🗞
News