Category
✨
PeopleTranscript
00:00एक दिन छोटा सा खरगोश जाल में फंस कर काप रहा था। पास से गुजरते हुए छोटे कचुए ने अपनी मजबूत चोंच से जाल काट कर उसे बचा लिया। अगले दिन कचुआ पानी के तेज बहाव में बहने लगा।
00:12खरगोश ने तुरंत पेड़ की एक टहनी पकड़ कर कचुए को बाहर खींच लिया। दोनों ने खुशी से गले लगकर कहा हमारी दोस्ती ही हमारी ताकत है। जंगल में उनकी बहादुरी और दोस्ती की खूब चर्चा हुई। कमेंट में बताओ तुम्हें कौन पसंद आय