ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में आने वाला है बड़ा धमाका जब लक्ष्मी और शालू बलविंदर का अपहरण कर उसे डीएनए टेस्ट के लिए अस्पताल लाती हैं। वहीं, ऋषि और आयुष नीलम को लेकर उसी अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को नहीं देख पाते। लक्ष्मी और शालू छिपते हुए बलविंदर को एक कमरे में ले जाती हैं, लेकिन नर्स टेस्ट से मना कर देती है। शालू मलिष्का और बलविंदर की साजिश का जिक्र कर सबको चौंका देती है। क्या वे सच का पर्दाफाश कर पाएंगी?
Category
📺
TV