• yesterday
लोकसभा (Lok Sabha)में वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पास होने पर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के मुख्यमंत्री (Chief Minister)योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)का बड़ा बयान सामने आया है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज (Prayagraj)जैसी 'पौराणिक' जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था... वक्फ (Waqf)के नाम पर उन्होंने प्रयागराज (Prayagraj)और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ ( Maha Kumbh)का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाना बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। सीएम योगी ने पूछा कि क्या ये वक्फ बोर्ड है या 'भू-माफिया' बोर्ड है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है... हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi )और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)के आभारी हैं कि जिन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड (Waqf Board)पर लगाम लगाई और कल्याणकारी काम किया।



#waqfamendmentbillupdate #waqfbillpassedinloksabha #section40waqfact #waqfboardbillinrajyasabha #muslimsonwaqfbill #waqfboardpowers

~HT.178~GR.125~CO.360~ED.106~

Category

🗞
News

Recommended