• 15 hours ago
लोकसभा (Lok Sabha)में वक्फ संशोधन बिल (WAQF Amendment Bill) पेश हो चुका है। इस पर समाजवादी पार्टी (SP)के विधायक अबू आजमी (Abu Asim Azmi)का बड़ा बयान सामने आया है।बिल पेश होने पर उन्होंने कहा कि हमें अफसोस है क्योंकि ये जमीन सरकार की नहीं है, बल्कि ये जमीन तो अपने बुजुर्गों ने अल्लाह के नाम पर मस्जिदों के लिए ,दरगाहों के लिए वक्फ की गई है।ये तकरीबन नौ लाख एकड़ जमीन है। अबू आजमी (Abu Asim Azmiने कहा कि जो सरकार केंद्र में बैठी हुई है वो मुसलमानों के हक में तो काम नहीं करेगी। ये मुसलमानों के सर्टिफिकेट चेक करेंगे। ये मुस्लिम पर्सनल लॉ में बदलाव करना चाहते हैं। इन्होंने हज की सब्सिडी बंद कर दी। अबू आजमी (Abu Asim Azmiने कहा कि इन्हें हर मंदिर के नीचे मस्जिद नजर आ रही है। सड़क पर नमाज नहीं पढ़ सकते। उन्होंने कहा कि ये सरकार मुसलमानों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहती है। अबू आजमी(Abu Asim Azmi ने चेतावनी दी कि अगर ये बिल पास हो गया तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा।

#waqfbillinparliament #waqfamendmentbill #waqfamendmentbillinloksabha #waqfbillloksabha #waqfbill #waqfboardbill #parliamentsession #pmmodi

~CO.360~HT.408~ED.110~

Category

🗞
News

Recommended