ओडिशा (Odisha)के कटक(Cuttack) में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express )ट्रेन के पटरी से उतरने पर डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे (DM Dattatraya Bhausaheb Shinde )ने कहा, "घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है... 8 लोग घायल हैं जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है,डीएम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं खुर्दा रोड डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (Divisional Railway Manager) एच.एस. बाजवा (H.S. Bajwa)ने कहा कि बैंगलोर-कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express)नेरगुंडी (Nergundi ) रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई... उसी रूट पर एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जो उसी गंतव्य तक जाएगी,इसके बाद मरम्मत का काम शुरू होगा।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
#odishatrainaccident #kamakhyaexpressderailed #trainderail #kamakhyaexpress #trainderailincuttack #mangulistation #trainderailincuttack
#odishatrainaccident #kamakhyaexpressderailed #trainderail #kamakhyaexpress #trainderailincuttack #mangulistation #trainderailincuttack
Category
🗞
News