CG News : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 25 मार्च को रायपुर में कहा कि हम बेंगलूरु (Bengaluru) जा रहे हैं। कल एक इन्वेस्टर कनेक्ट (Investor Connect) का कार्यक्रम है और ये तीसरा कार्यक्रम होगा। इसके पहले दिल्ली और मुंबई में कार्यक्रम हो चुका है। जिसमें एक लाख करोड़ से ज्यादा निवेश (Investment) का प्रस्ताव आया है और कल (26 मार्च) फिर उद्योगपतियों के साथ बैठक होगी और छत्तीसगढ़ की हमारी नई उद्योग नीति (New Industry Policy) को उनके सामने रखा जाएगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी रणनीति बहुत अच्छी बनी है और कल के इन्वेस्टर कनेक्ट से भी बहुत सारे निवेश के प्रस्ताव आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम साय ने कहा कि अभी कार्यक्रम नहीं आया है। जब आएगा तो फिर वहां से पूरा शेड्यूल बनकर आएगा।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00What are your expectations for the country and who are you going to meet?
00:04We are going to Bangalore.
00:06Tomorrow, there is an event called Investor Connect.
00:09This will be the third event.
00:12Before this, it has been held in Delhi and Mumbai.
00:15More than one lakh crores have been invested in this.
00:22Tomorrow, there is a meeting with the businessmen.
00:26We are going to present our new business strategy to them.
00:33I am confident that our business strategy will be successful.
00:38Tomorrow, there will be an investment proposal from Investor Connect.
00:44How will the Central Home Minister Amit Shah visit Chhattisgarh?
00:48Will he go to Bastar?
00:50Will he meet different people?
00:52He has not come to Chhattisgarh yet.
00:55When he comes, he will make a schedule.