CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक थाना इलाके में दो बदमाशों ने एक युवा पर जानलेवा हमला किया जिसके बाद पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामलें में पुलिस ने बताया है कि बिछिया में एक गंभीर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां अभिषेक उर्फ चुन्नू बिछिया ने एक युवक पर चाकू से 5-6 बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में पीड़ित को 12 टांके लगे हैं।
मामलें में पुलिस ने बताया है कि बिछिया में एक गंभीर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां अभिषेक उर्फ चुन्नू बिछिया ने एक युवक पर चाकू से 5-6 बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में पीड़ित को 12 टांके लगे हैं।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00The confidence will increase and we asked everyone, what do you want to become in the future?
00:08Everyone said that they want to become a pilot.
00:10We would like to give them a lot of happiness that everyone becomes a pilot and achieves their goal.