• 4 minutes ago
शराब का विवादित ठेका हटेगा, मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच
- मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा

अजमेर. जानलेवा हमले में पुष्कर के वरिष्ठ वकील पुुरुषोत्तम जाखेटिया की उपचार के दौरान मौत को लेकर गत तीन दिनों से चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त हो गया। वकीलों व परिजन की मांगों को लेकर जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद रविवार दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया। पुष्कर में दिवगंत वकील का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार से वकील काम पर लौट जाएंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि रविवार सुबह बार एसोसिएशन कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़, बार पदाधिकारी, वकील व दिवगंत वकील जाखेटिया के परिजन की मौजूदगी में बैठक हुई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Please subscribe to my channel.

Recommended