दिल्ली: पीएम मोदी के विश्व वन्यजीव दिवस पर गिर के जंगलों में जाकर शेरों की तस्वीर खींचने और उससे सियासी संदेश दिए जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पुलवामा हुआ था और हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे तब भी हमारे प्रधानमंत्री उत्तराखंड के जंगलों में अपनी फोटो खिंचवा रहे थे। खुदा करे अब कोई दूसरा पुलवामा न हो जाए। शेर की तस्वीर खींचने पर राशिद अल्वी ने कहा कि ये कोई ऐसी बात नहीं है जिस पर टिप्पणी की जाए। वहीं राशिद अल्वी ने शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि मैं उन्हें नहीं जानता कि वो कौन हैं लेकिन ऐसी टिप्पणी उचित नहीं है। किसी राजनीतिक दल का कोई प्रवक्ता हो उसके लिए ये उचित नहीं है। इसके अलावा इमरान मसूद के यूपी में 400 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।
#rashidalvi #congress #pmmodi #rohitsharma #shamamohammed #imranmasood #rss #mohanbhagwat
#rashidalvi #congress #pmmodi #rohitsharma #shamamohammed #imranmasood #rss #mohanbhagwat
Category
🗞
News