• yesterday
Life in Drang Tangmarg after snowfall: जम्मू कश्मीर (J&K)में ताजा बर्फबारी (Snowfall)से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी (Snowfall) के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। बर्फबारी (Snowfall)से से उत्तर कश्मीर में टंगमर्ग (Tangmarg)के द्रंग (Drang) इलाके में भी हालात खराब हो चुके हैं। हालांकि बर्फबारी (Snowfall) से पर्यटकों (Tourist)के चेहरे खिल गए हैं ।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी बर्फ उन्होंने अब तक कम ही देखी। हालांकि बर्फबारी (Snowfall)से हर तरफ जन्नत का अहसास हो रहा है लेकिन स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। आपको बता दें कि टंगमर्ग (Tangmarg) जम्मू और कश्मीर (J&K)राज्य के बारामूला (Baramula)ज़िले में आता है।


#LifeinDrangTangmargaftersnowfall #jammmukashmir #gulmarg #j&ksnowfall #tangmarg #srinagar #kashmirsnowfall #jammu&kashmirweather #snowfallinKashmir #jammuandkashmir #snowfallinjammuandkashmir #jammuandkashmirsnowfall

~HT.178~GR.344~ED.107~CO.360~

Category

🗞
News

Recommended