• last month
कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! स्मिता, रौनक और पायल को करीब लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन रौनक प्रार्थना की खूबसूरत आवाज में खोया हुआ है। इसी बीच, जब प्रार्थना चाय लेकर रौनक के पास आती है, तो गलती से चाय उसके हाथ पर गिर जाती है। रौनक उसकी देखभाल करता है और उसे चिढ़ाता भी है, लेकिन तभी पायल वहां आकर यह सब देख लेती है। इसके बाद पायल और रौनक के बीच बहस हो जाती है, जहां रौनक गुस्से में कहता है कि उसे पायल पसंद नहीं और वह उसकी टाइप की लड़की नहीं है। इस पर पायल उससे सवाल करती है कि आखिर उसकी टाइप की लड़की कौन है? क्या प्रार्थना उसकी पसंद है? यह सुनते ही रौनक शरमा जाता है, जिससे पायल को बड़ा झटका लगता है। अब सवाल यह है कि क्या रौनक सच में प्रार्थना से प्यार …

Category

📺
TV

Recommended