• 17 hours ago
Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua: रमज़ान महीना शुरू होते ही हर जगह अकीदत और दुआओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है। इस वजह से महीनों का हिसाब चांद के अनुसार ही लगाया जाता है। इस्लाम में चांद देखकर ही रमजान के मुबारक महीने का आगाज किया जाता है। रमज़ान का चांद नजर आने के बाद एक ख़ास दुआ भी पढ़ी जाती है। ऐसा मानना है कि मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम भी रमज़ान का चांद देखकर वो दुआ पढ़ा करते थे।


#ramadan2025date #ramadan2025preparation #ramzan2025meinkabhai #ramadan2025calendar #ramadanpehlaroza #ramzan2025kabhai #ramzan2025kabhoga #ramadan2025prep #ramadan2025 #ramzan2025kabhai #ramzankabhai #RamzanKaChandDekhneKiDua #RamzanKaChand

~PR.115~HT.336~

Recommended