• 9 hours ago
ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। रौनक और प्रार्थना दोस्त बन जाते हैं, लेकिन रौनक उसे चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। शोरूम में प्रार्थना महंगी चेन देखकर उसे वापस कर देती है, तभी सीता उसे देख लेती है और गुस्से में आ जाती है। वहीं, रौनक प्रार्थना को चिढ़ाते हुए कहता है कि अगर वह उसके पीछे चली तो सबको बता देगा कि वह उसका पीछा कर रही है। दूसरी ओर, पायल की मां सीता से मिलती है और शादी की बात चलती है। सीता फैसला कर लेती है कि वह रौनक और पायल की शादी कराएगी। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है!

Category

📺
TV

Recommended