• 2 days ago
BPSC Protest in Patna: बीपीएससी(BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर आंदोलन फिर तेज हो गया है। इसे लेकर पटना में सड़कों पर छात्रों का साथ ही खान सर भी उतरे। । उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मार्च किया।आंदोलन कर रहे छात्र 13 दिसम्बर और 4 जनवरी को आयोजित की गयी बीपीएससी पीटी परीक्षा (BPSC PT) को कैंसिल करके दोबारा परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि । 70वीं बीपीएससी परीक्षा (BPSC)को दोबारा कराने की मांग पर बीपीएससी अभ्यर्थी 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। पप्पू यादव, प्रशांत किशोर जैसे नेता भी आन्दोलन कर चुके हैं।

#bpscprotestinpatna #bpscprotestupdates #khansirprotestonbpscrecruitment #biharpublicservicecommission #bpscexamirregularity #khansir

~HT.318~CO.360~ED.106~

Category

🗞
News

Recommended