• 5 hours ago
भक्त गंगा स्नान करने प्रयागराज या किसी अन्य गंगा तट पर पहुंच सके. ऐसे में उन्हें घर पर ही गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. उन्होंने बताया, कि नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदों के साथ काला तिल डालकर मां गंगा का स्मरण करते हुए स्नान करने से भी गंगा स्नान का फल प्राप्त होता है. यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो किसी वजह से गंगा स्नान के लिए यात्रा नहीं कर सकते. माघ पूर्णिमा का दिन आत्म-शुद्धि, दान और ईश्वर के प्रति समर्पण का दिन है. इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखने और उचित विधि-विधान से पूजा करने से मनुष्य को पुण्य फल प्राप्त होता है, और उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

#maghpurnima2025 #maghpurnima #maghpurnimasnanbenefits #maghpurnimasnanathome #maghpurnimavideotoday #maghpurnimaprayagraj #maghpurnimanewstoday #maghpurnimasnanlabh #maghpurnimasnankefayde

~PR.111~HT.336~

Category

😹
Fun

Recommended