अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया ...हालांकी चुनाव प्रचार में भी ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया था... और कहा था कि ये लोग अमेरिका को बर्बाद कर रहे हैं...लिहाजा शपथ लेने के बाद अपने इसी एजेंडे पर काम करते हुए...अब अमेरिकी विमान से अवैध लोगों को चिह्नित करके उन्हें उनके देश में डिपोर्ट कर रहे हैं... इसमें 104 अवैध भारतीय प्रवासी भी शामिल हैं...लेकिन जिस तरह से इन अवैध प्रवासियों को भारत भेजा गया उसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई...हर कोई यही कह रहा था की आखिर कोई इस तरह से किसी को कैसे डिपोर्ट कर सकत है ... ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर इतने हमलावर क्यों हैं. उनकी इस रणनीति के पीछे किसका हाथ है और क्यों अमेरिका में ये एक बड़ा मुद्दा है.
#indianimmigrants #usdeportation #usnews #stephenmiller
~HT.97~GR.344~PR.338~ED.108~
#indianimmigrants #usdeportation #usnews #stephenmiller
~HT.97~GR.344~PR.338~ED.108~
Category
🗞
News