• 2 days ago
ला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बुधवार को पंचायत समिति धमोतर की ग्राम पंचायत थड़ा में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत आयोजित एग्रीस्टेक शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे। यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी ला। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाले 11 नंबर के यूनिक आईडी के लाभों की जानकारी सरल भाषा में देने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए उन्हें जागरूक करें। उन्होंने शिविर में आए किसानों को कृषि व पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने को कहा। जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्रों तक पहुंच सके।

Category

🗞
News

Recommended