Budget Session 2025: संसद के दोनों सत्रों राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में बजट सत्र (Lok Sabha Budget Session) की शुरुआत हो चुकी है... एक फरवरी को वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश किया था. इसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी और सरकार की ओर से इस पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा. जिस पर भी चर्चा होगी. लेकिन जो नजारा आज हमें राज्यसभा में देखने को मिला चर्चा होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं (Rajya Sabha Hungama)... विपक्ष के सांसद राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
#budgetsession2025 #rajyasabha #jagdeepdhankar #loksabhasession
#budgetsession2025 #rajyasabha #jagdeepdhankar #loksabhasession
Category
🗞
News