दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है। इसी बीच वनइंडिया ने दिल्ली के मॉडल टाउन (Model Town) विधानसभा क्षेत्र का जायजा लिया,इस दौरान जनता का गुस्सा फूट प़ड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या, गंदगी, नशे और अपराध का राज है। जनता का आरोप है कि अवैध वाटर प्लांट्स के जरिए पानी बेचकर AAP कार्यकर्ता मोटी कमाई कर रहे हैं। साथ ही,लोगों ने AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के भाई को भी जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान नाली की गंदगी और बारिश में घरों में पानी भरने जैसी समस्याएं भी सामने आईं। आपको बता दें कि इस सीट से अखिलेश पति त्रिपाठी AAP की तरफ से विधायक हैं। वहीं मॉडल टाउन में इस बार का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प है।
#delhielection2025 #arvindkejriwal #aap #bjp #congress #modeltownseat
#delhielection2025 #arvindkejriwal #aap #bjp #congress #modeltownseat
Category
🗞
News