• 6 hours ago
Hobart Hurricanes vs Sydney Thunders: बिग बैश लीग 2024-25 में सिडनी थंडर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला आग उगल रहा है। वॉर्नर ने लीग के 29वें मैच में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 66 गेंद 88 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि, उनकी इस पारी से ज्यादा उस एक शॉट की हो रही जिसे खेलते हुए उनके बैट के दो टुकड़े हो गए। सिर्फ इतना रही नहीं, इस दौरान बैट टूटने के बाद छिटक कर वॉर्नर के सिर पर आ लगी। हालांकि अच्छी बात ये रही की वॉर्नर को इस दौरान चोट नहीं लगी और हादसा टल गया

#DavidWarner #SydneyThunders #Warnerbat #HobartHurricanes #BBL #Cricket #BBL2025 #Warnerbatting #Accident

~PR.300~ED.106~HT.334~

Category

🗞
News

Recommended