प्रयागराज (Prayagraj)में महाकुंभ (Mahakumbh) 13 जनवरी से शुरू होगा जो 26 फरवरी तक चलेगा। वहीं प्रयागराज में साधु संतों ने डेरा डाला हुआ है।इनमें 'रुद्राक्ष वाले बाबा'(Rudraksh Wale Baba)भी शामिल हैं।वनइंडिया ने रुद्राक्ष वाले बाबा (Rudraksh Wale Baba) से खास बातचीत की। इस दौरान बाबा (Rudraksh Wale Baba) ने हिंदू राष्ट्र को लेकर अपनी बात रखी । इस दौरान रुद्राक्ष वाले बाबा (Rudraksh Wale Baba) ने कहा कि हमाार देश पहले भी हिंदू राष्ट्र था और अभी है। इस बीच बाबा (Rudraksh Wale Baba) ने कुछ रजवाड़़ों और राजनीतिक दलों पर नाराजगी भी जताई , उन्होंने कहा कि ऐसे दोगले लोगों की वजह से बीच में कुछ परेशानी सामने आई। हालांकि रुद्राक्ष वाले बाबा (Rudraksh Wale Baba) ने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की। बाबा ने कुंभ मेले (Mahakumbh) में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजामों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार होता है तो उसे खुद मेडिकल सेंटर पर जाना होगा और अगर वो जाने में असमर्थ है तो उसे एंबुंलेंस बुलानी होगी। बाबा (Rudraksh Wale Baba) ने महाकुंभ (Mahakumbh) में किए गए इंतजामों की तारीफ की और सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) के काम की सराहना की ।
#Mahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 #CMYogiAdityanath #MahakumbhMela
~HT.178~CO.360~ED.110~GR.344~
#Mahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 #CMYogiAdityanath #MahakumbhMela
~HT.178~CO.360~ED.110~GR.344~
Category
🗞
News