Raipur News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 (All India Steel Conclave) में कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक नीति उद्योगों को हरसंभव सुविधा प्रदान कर रही है। इस नीति से देशभर के उद्यमी अब हमारे प्रदेश की विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। एआईएससी का आयोजन नवा रायपुर (Nava Raipur) के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में किया गया। स्टील कॉन्क्लेव को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, उद्योग सचिव रजत कुमार, ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 (AISC) के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ स्टील री रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ अजॉय कुमार चक्रवर्ती सहित सीएसआरए के पदाधिकारी और स्टील उद्योग से जुड़े उद्योगपति उपस्थित थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:30India.
00:31We have to become India's brand ambassador.
00:34A few days ago, I went to Delhi, where there was a discussion with the representatives
00:40of the industrial world.
00:42People from all over the country want to be a part of the development journey of Chhattigarh.
00:49In Chhattigarh, many doors of opportunity are yet to be opened.
00:54We have to become India's brand ambassador.