• 5 hours ago
प्रयागराज (Prayagraj)में महाकुंभ (Mahakumbh)की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां पर 16 हजार से ज्यादा पहुंचे हुए हैं.जो सफाई व्यवस्था समेत अन्य कार्यों से जुडे हुए हैं। सरकार की तरफ से इन मजदरों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया गया है। इनके बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल खोला गया है, इसमें हिंदी समेत अंग्रेजी में भी पढ़ाई होती है वनइंडिया ने इस ख़ास स्कूल का जायजा लिया और इसके प्रिंसिपल,टीचर और बच्चों से बात की...। .स्कूल में एक आंगनबाड़ी केंद्र भी है। जो प्री नर्सरी के रूप में काम करता है।6 साल से कम के बच्चे इसमें पढ़ते हैं।यहं पर पांच कक्षाएं चलती हैं । स्कूल में स्मार्ट क्लासेस की भी व्यवसथा है,आॉडियो वीडियो की मदद से भी बच्चों को पढ़ाया जाता है।स्कूल परिसर और स्कूल के भीतर पेंटिंग और पोस्टर भी लगाए गए हैं. जो बच्चों समेत बड़ों को भी आकर्षित कर रहे हैं।

#Mahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 #CMYogiAdityanath #MahakumbhMela

~CO.360~HT.336~ED.107~

Category

🗞
News

Recommended