इस ज्ञान से यह अनुभव हुआ है की पहले अगर घरमें कुछ भी नुकसान हो जाता था तो बहुत दुःख होता था और सामनेवाली व्यक्ति कोही दोषित देखके डाँटते थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति में यही खयाल आता है की कहीं तुम्हे चोट तो नहीं लगी। इससे सामनेवाले को भी शांति रहती है और घरमें हँसी ख़ुशी का वातावरण बने रहता है।
Category
🛠️
Lifestyle