• 2 weeks ago
CG B.Ed News : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। नवा रायपुर में आंदोलनरत बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों (B.Ed Assistant Teacher) को समर्थन देते हुए भूपेश बघेल ने 2 जनवरी को कहा कि नए साल (New Year) के पहले दिन 2897 शिक्षकों को बर्खास्त कर भाजपा सरकार ने युवाओं पर अत्याचार किया है। सरकार इनकी बहाली बारे में कोई निर्णय नहीं ले रही है। इन शिक्षकों की भर्ती कांग्रेस (Congress) सरकार के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास शिक्षा विभाग (Education Department) में ही अनेकों ऐसे पद हैं, जहां समान वेतनमान पर इन 2897 शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। प्रयोगशाला सहायक, उच्च श्रेणी शिक्षकों के रूप में इनकी नियुक्तियां की जा सकती हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00In every battle, Bhupesh Praveen will fight till the end.
00:05Bhupesh Praveen.
00:35Bhupesh Praveen.
00:40Bhupesh Praveen.

Recommended