नाहर गैराज में पहुंचता है और संयोग से वहां उसे असली रूही छिपी हुई मिलती है। दूसरी ओर, नकली रूही दादी पर चिल्लाते हुए कहती है कि वह उनकी रोज़ की बातों और तानों से तंग आ चुकी है। गुस्से में आकर नकली रूही दादी को सीढ़ियों से धक्का दे देती है। दादी नीचे गिर जाती हैं, उनके सिर पर गहरी चोट लगती है और खून बहने लगता है। नाहर यह सब देखकर दादी को बचाने के लिए दौड़ता है, लेकिन हालात बेकाबू नजर आते हैं।
Category
📺
TV