प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)ने मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) को बड़ी सौगात दी..उन्होंने खजुराहो(Khajuraho) में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (Ken-Betwa Link Project) की आधारशिला रखी। अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के दस जिलों के करीब 44 लाख और उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh)के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। . इस परियोजना पर कुल 44,605 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है...इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जल सुरक्षा 21 वीं सदी में बडी चुनौती है । उन्होंने कहा कि वही देश आगे बढ़ पाएगा जिसके पास पर्याप्त जल होगा और उचित जलप्रबंधन होगा। प्रधानमंत्री(PM Modi) ने कहा कि मध्यप्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को पानी के संकट से मुक्त कराया जा रहा है। इसी सोच के तहत बुंदेलखंड में पानी से जुडी करीब 45 हजार करोड़़ रु. की योजना बनाई गई और इसी कड़ी में केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के तहत दौधन बांध का भी शिलान्यास किया गया। पीएम ने कहा कि इससे सैकड़ों किमी. लंबी नहर निकलेंगी..और इनके जरिए 11 लाख हेक्टेयर भूमि तक जल पहुंचेगा,प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि हमने घर-घर तक पानी पहुंचाया।
#kenbetwalinkproject #pmmodi #madhyaprades #cmmohanyadav #Khajuraho
#kenbetwalinkproject #pmmodi #madhyaprades #cmmohanyadav #Khajuraho
Category
🗞
News