PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए शनिवार को कुवैत (Kuwait Visit) पहुंचे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) खाड़ी देश (Gulf Country) के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी कुवैत पहुंचते ही भारतीय प्रवासियों (Indian Diaspora) से मुलाकात की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी (Kuwait City) में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा (Mangal Singh Handa) से भी मुलाकात की. वहीं पीएम मोदी के कुवैत दौरे पर भारतीय प्रवासियों में काफी उत्साह दिखा.
#pmmodikuwaitvisit #pmmodi #kuwait #UAEVisitModi #indiastrategicpresenceingulfregion #indiandiaspora
#pmmodikuwaitvisit #pmmodi #kuwait #UAEVisitModi #indiastrategicpresenceingulfregion #indiandiaspora
Category
🗞
News