• 5 days ago
रूही का चेहरा बुरी तरह जल गया था, और डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि अब वह पूरी तरह बदल गया है, जिससे उसे पहचान पाना भी मुश्किल होगा। पूरा परिवार गहरे सदमे और असहायता में था। जब डॉक्टर रूही का चेहरा दिखाने वाले थे, तो रूही ने नाहर का इंतजार करने को कहा। लेकिन देर हो रही थी, इसलिए परिवार ने डॉक्टर से पट्टी खोलने की इजाजत दे दी। जैसे ही डॉक्टर ने पट्टी हटाई, अचानक नाहर कमरे में दाखिल हुआ और रूही का चेहरा देखा। सभी यह नज़ारा देखकर स्तब्ध रह गए।

Category

📺
TV

Recommended