• 12 hours ago
शिवपुरी, एमपी : प्रधानमंत्री जनमन योजना आदिवासी परिवारों की ताकत बन गई है। इस योजना के तहत गरीब और पिछड़ी बस्तियों में रह रहे आदिवासी समुदाय के लोगों को पक्के और सुरक्षित आशियाने मिल रहे हैं। शिवपुरी जिले के पोहरी ब्लॉक में सहरिया समुदाय के आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है। यहां के लोगों को शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे आवास मिलेंगे, जिनमें रहकर वे अपनी जीवनशैली में सुधार ला सकेंगे। पोहरी ब्लॉक के बूड़दा पंचायत में बनी कॉलोनी में 32 लाभार्थियों को घर मिलेंगे। इन आवासों में घर-घर नल जल, विद्युत कनेक्शन, सड़क, सामुदायिक भवन, और चौपाल जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने हातोद ग्राम पंचायत में दो सहरिया आदिवासी महिलाओं से संवाद किया था, जिसमें पोहरी ब्लॉक की बूड़दा पंचायत की ललिता आदिवासी ने ऐसी कॉलोनी बनाने की गुजारिश की थी, जो अब साकार हो गई है। जनपद पंचायत के सीईओ गिरिराज शर्मा ने बताया कि यह शिवपुरी जिले की चौथी और पोहरी ब्लॉक की पहली जनमन कॉलोनी है। ललिता आदिवासी को इस कॉलोनी में पहला घर मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि पीएम मोदी ने उनके सपने को पूरा किया है।

#MP #MadhyaPradesh #Shivpuri #PMJanmanYojana #PohariBlock #PMJanmanColony #Tribal

Category

🗞
News
Transcript
00:00you
00:30you
00:38Namaste, my name is Lalitha Adivasi. I am from Bikashkand, Pauri district,
00:42Supreme Madhya Pradesh. I would like to thank the Prime Minister.
00:47The colony that I asked for is now ready. He says that he will do it and show it to us.
00:51And today in my village, he has made a bigger colony and a more beautiful colony
00:57for our officials. That is why I would like to thank Modi Ji.

Recommended