जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का छात्र सेवा मंडल विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को तराशने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने में लगा है। वहीं पिछले 40 वर्षों से यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के साथ ही खासतौर से सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, नाटक, लोक नृत्य, लोक गायन, रंगोली, मांडणा और ऑन स्पॉट पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में जेएनवीयू के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विजेता भी रहे हैं। ऐसे में यूथ फेस्टिवल से पूर्व छात्र सेवा मंडल की ओर से इकोदय कल्चरल फेस्टिवल वीक का आगाज सोमवार से हुआ। इसमें साहित्यिक, नृत्य, ललित कला, रंगमंच, गायन आदि जैसी करीब 30 प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें चयनित प्रतिभागियों को यूथ फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस वर्ष यूथ फेस्टिवल हिसार की स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होगा, जिसमें जेएनवीयू के पचास प्रतिभागियों की टीम भाग लेगी।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00From here, in your selections, you will form a team and you will perform in every section.
00:10After this, you will perform nationally.
00:16This is the responsibility of the new education policy.
00:20Because, the kind of tension and the kind of bookishness that is being spread, this is the NSF.