जनसंख्या को लेकर मोहन भागवत के बयान पर संग्राम छिड गया है..इसे लेकर हर तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है। वनइंडिया ने गोरखपुर में डीडीयू विश्वविद्यालय(Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University) के छात्रों से इस मुद्दे पर बात की..और उनकी राय जानने की कोशिश की गई। इस दौरान युवाओँ ने मोहन भागवत के बयान पर अपने विचार रखे..उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में कम बच्चे ही ठीक हैं ।वहीं वनइंडिया ने वाराणसी के लोगों से भी इस मुद्दे पर बातचीत की..जिन्होंने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। दरअसल भागवत ने कहा कि "आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज दुनिया से नष्ट हो जाता है. ..मोहन भागवत ने कहा कि प्रजनन दर 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए." उन्होंने ये भी कहा कि 2.1 की जनसंख्या वृद्धि दर बनाए रखने के लिए समाज को दो से अधिक बच्चों की जरूरत है।
#mohanbhagwat #population #rss
~CO.360~ED.108~HT.334~
#mohanbhagwat #population #rss
~CO.360~ED.108~HT.334~
Category
🗞
News