• 2 days ago
महाराष्ट्र: आज महाराष्ट्र के नालासोपारा में 41 अनधिकृत इमारतों पर तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस तोड़क कार्रवाई में किसी भी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए 200 पुलिस बल तैनात किया गया है। यह कार्रवाई वसई विरार शहर महानगरपालिका द्वारा की जा रही है क्योंकि यह क्षेत्र इसी के अंतर्गत आता है। वसई विरार शहर महानगरपालिका के क्षेत्राधिकार में वार्ड समिति 'डी' के अंतर्गत क्रमांक 22 से 32 और 83 में डंपिंग ग्राउंड-सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के लिए आरक्षित भूमि पर बने 41 अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है।

#mumbai #maharashtra #nalasopara #highcourt #mumbaihighcourt #vasai #mumbainews #maharashtranews

Category

🗞
News
Transcript
00:00The next day, the police arrived at the scene of the crime.
00:30The next day, the police arrived at the scene of the crime.

Recommended