• 5 hours ago
यूपी (UP) के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) की वीडियो-फोटोग्राफी (Video-photography) के बाद अचानक से माहौल गरम हो गया है... दरअसल, हिंदू पक्ष का दावा है कि ये मस्जिद नहीं श्रीहरिहर मंदिर (Shri Harihar Temple) है. इसको लेकर कोर्ट (Court) में याचिका लगाई थी, जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया...इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई गई। अब इस पर सिसायत भी तेज हो गई है....संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान(Zia ur Rehman) ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.. सपा सांसद जियाउर्रहमान(Ziaur Rahman) बर्क ने कहा कि Place of Worship Act कहता है किसी भी धार्मिक स्थल को दूसरे धर्म में बदला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि देश,प्रदेश में जो माहौल खराब कर रहे हैं...ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए..उन्हें सजा मिलनी चाहिए...साथ ही जियाउर्रहमान (Zia ur Rehman) ने कहा कि सर्वे का हम विरोध करते हैं...ये कानूनन गलत है...नए-नए केस डालकर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


#Sambhalshahimasjid #shriharimandir #Asaduddinowaisi #AIMIM #sambhaljamamasjid #kalkitemple

Category

🗞
News

Recommended